ये जो यूपी है ना! के पांचवे एपिसोड में बात AIMIM के प्रमुख असदद्दुीन ओवैसी पर हुए हमले की. यूपी की राजनीति में अब तक चर्चा में बीजेपी, एसीप और प्रियंका गांधी थी. लेकिन अब इस फ्रेम में असदुद्दीन ओवैसी भी आ चुके हैं. यूपी के छिजारसी टोल पर उनकी गाड़ी पर फायरिंग हुई. वो बच गए और 24 घंटे के अंदर ही हमला करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और ओवैसी को जेड प्लस सिक्यॉरिटी भी दी गई, हालांकि उन्होंने ये सिक्यॉरिटी लेने से इनकार कर दिया.
लेकिन ये अटैक प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े करता है. साथ ही साथ चुनाव से पहले हुए इस अटैक पर भी सवाल खड़े होते हैं, तो आज के इस एपिसोड में समझेंगे इस हमले के सियासी मायने.
Host: प्रतीक वाघमारे
Guest: उत्कर्ष सिन्हा, एडिटर, जुबिली पोस्ट
Editor: संतोष कुमार
Podcast editor: शर्बरी पूर्कायस्थ
Music: Big Bang Fuzz
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices